Bettiah - बिहार की कानून व्यवस्था पर अब विपक्षी दलों के साथ ही सहयोगी बीजेपी के सांसद भी सवाल उठा रहे हैं, और इसकी तुलना जंगल राज वाली व्यवस्था से कर रहे हैं.
पश्चिम चम्पारण के BJP सांसद सह लोकसभा के मुख्य सचेतक डॉ संजय जयसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से चिंताजनक है. आये दिन अपराध पर अपराध हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन शिथिल होकर बैठी हुई है l उन्होंने कहा कि 2005 के दशक में जो बिहार था उसकी याद आ रही है l उन्होंने अपने ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बेतिया में पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई इसमें अपराधियों की धर पकड़ और गिरफ्तारी तो हो ही साथ ही उनके पीछे सहयोग कर रहे सफेद पोसो को भी गिरफ्तार किया जाए l
उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण में एक सप्ताह में तीन-तीन हत्याएं आमजनों के लिए दहशत कायम करना है l यह पुलिस के लिए और सरकार के लिए चुनौती है l
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट