लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर तमाम विधायक और सांसद अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लोगों का पूरा-पूरा समर्थन मिले, उसे लेकर हर एक प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, बीजेपी सांसद का तो उन्हीं के क्षेत्र के लोगों ने पूरे आक्रोश के साथ विरोध जताया. दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव में लोगों ने पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जयसवाल को काला झंडा दिखाया और सड़क का घेराव कर जमकर नारेबाजी किया. दरअसल, संजय जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.
लेकिन, इस बीच उन्हें लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. अचानक बीच सड़क पर उनके गाड़ी के सामने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए. उन सभी लोगों ने अपने-अपने हाथ में संजय जायसवाल का विरोध करने के लिए काला झंडा रखा था. इसके साथ ही सभी ने सांसद के लिए 'गो बैक' का नारा भी लगाया. दरअसल, लोगों की मांग थी, पक्के सड़क का निर्माण. उनका कहना था कि, यहां के तीन पंचायत के लोग मोतिहारी जिला मुख्यालय व बंजरिया प्रखंड को जोड़ने वाली बदहाल सड़क पर जाने को विवश हैं. लोगों ने यह भी कहा कि, तीन बार आपको सांसद बनाया लेकिन, आपने हमें बदहाल सड़क पर चलने को विवश कर दिया.
उल्लेखनीय है कि, काला झंडा के साथ घेराव करने वाले लोगों में ज्यादातर भाजपा के ही समर्थक थे. वहीं, इस बाबत सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि, सड़क की मरम्मति का काम विधायक का होता है. अगर जहां सड़क नहीं बनी है, तो हम प्रधानमंत्री सड़क योजना से उसका निर्माण कराने को तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि, हमने पूरे संसदीय क्षेत्र में सडकों का जाल बिछाया है. बदहाल सड़क की मरम्मति के लिए भी 31 अगस्त को सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक बुला रहे हैं.