पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच इन दिनों तेज प्रताप यादव को अब NDA से ऑफर मिलने लगा है। शनिवार को एक बार फिर पटना एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद रवि किशन और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप में मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों ने आपस में कुछ कानाफूसी भी की और एक दूसरे के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमदोनो महादेव के भक्त हैं और यह एक संयोग है कि हमदोनो कल भी मिले और आज फिर से हमारी मुलाकात हो गई। इस दौरान रविकिशन ने भी कहा कि हमदोनो महादेव के भक्त साथ में ही शंखनाद करेंगे।
बाद में फिर मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर जम कर हमला किया और बिहार में NDA की सरकार बनने का दावा किया। रवि किशन ने विपक्ष के बयान कि प्रधानमंत्री कोई काम नहीं करते हैं बल्कि वे सिर्फ मंदिर-मस्जिद गोबर गौमूत्र की बात करते हैं पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बात नहीं है। विपक्ष को पहले चरण के मतदान जो दर्द हो रहा है उसे समझिये। पहले चरण के मतदान के बाद जो रिपोर्ट आ रही है उसके बाद विपक्ष अपने बाल नोच रहा है और उनके सारे शब्द उसी वजह से ऐसे हैं। विपक्ष पूरी तरह से हताश हो चुका है।
यह भी पढ़ें - रविकिशन के बाद अब मांझी ने भी तेज प्रताप को दिया ऑफर, राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात...
रविकिशन ने कहा कि यह उनकी बुरी हार की छटपटाहट है। मैं बिहार के देवतुल्य जनता से अपील करता हूँ कि एक बार फिर 11 को मतदान है तो विपक्ष को इतना करारा जवाब दो कि इनका जमानत जब्त हो जाये। इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया और गाली बना कर रखा था। मोदी जी अपनी पूरी आत्मा झोंक रहे हैं, डबल इंजन की सरकार बिहार को इतने बड़े विकास की ओर ले जा रही है वह मैं जानता हूँ। मैं प्रधानमंत्री के अंदर काम करता हूं तो मुझे पता है कि बिहार के विकास के लिए क्या रोडमैप है। 14 तारीख के बाद जब सरकार बनेगी तब पूरा बिहार इतनी उंची छलांग लगाएगा कि देश देखता ही रह जायेगा। बिहार सबसे बड़ा राज्य बनेगा, AI का हब बनेगा, हर युवाओं को रोजगार मिलेगा, माता बहनें दस हजार रूपये से रोजगार शुरू कर लखपति बनेंगी और सरकार उन्हें और भी मदद करेगी।
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि बिहार अब कभी पीछे पलट कर नहीं देखेगा। पहले चरण के मतदान के बाद जो रिजल्ट आ रहा है, झाड के वोटिंग हुई है और 11 तारीख को भी होगी। अब युवा अपने घर और हर गली से निकलें। अब बिहार के युवा कहीं पलायन नहीं करेंगे उन्हें बिहार में ही रोजगार मिलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा कट्टा की बात किये जाने पर विपक्ष के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि याद रखना चाहिए कि यहां पहले कट्टा ही चलता था। हमको भी धमकी मिली, अब सोचो इनकी सरकार नहीं है तब मुझे जान से मारने की धमकी मिली और अगर इनकी सरकार होती तब क्या होता?
यह भी पढ़ें - कनपटी पर कट्टा, PM मोदी के बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा 'नीतीश बाबू कट्टा रख कर...'