Patna - केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रहे हैं. वे पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात और बैठक करेंगे. इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करेंगे और राज्य के पांच अस्पतालों का भी निरीक्षण कर कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे
मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने 1-अणे मार्ग जाएंगे उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आईजीआईएमएस में पूर्वी भारत के सबसे बड़े आंख के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे और वहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. दरभंगा एम्स निर्माण स्थल का भी दौरा कर हालात का जायजा लेंगे.
इसके साथ ही जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. जेपी नड्डा प्रदेश कार्यालय आएंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. बिहार में चल रही सदस्यता अभियान की समीक्षा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा की जाएगी. इसके अलावा चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं और उपचुनाव को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताओं के साथ विमर्श करेंगे प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.