Join Us On WhatsApp

बीजेपी नेता दिलीप जसवाल का बयान

Bjp neta dilip jsval ka byan

दिलीप जायसवाल का बयान कहा कल शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिस तरह से प्रधानमंत्री का सपना विकसित भारत बनाने का एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ एक जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हो गई है और कल उनका शपथ ग्रहण समारोह अच्छे ढंग से हुआ विपक्ष के द्वारा यह मांग करने की नीतीश कुमार किंग मेकर बने है तो बिहार का विकास कराये।इसपर बीजेपी सांसद ने कहा  विपक्ष के बाद सब कोई काम रहा नहीं अब उनका काम है यही सब बोलते रहना नीतीश कुमार जी को बहुत अच्छे तरीके से मालूम है कि बिहार का विकास करना है बंद चीनी मिल को चालू करना यह सब नीतीश कुमार जी अपने आप सब चीज जान रहे और वह बिहार के विकास के लिए चिंता कर रहे हैं विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है नीतीश कुमार जी एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर बिहार का विकास करेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp