Daesh NewsDarshAd

बीजेपी नेता मनोज तिवारी का बयान

News Image

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने फिल्म नीति पर कहा कि मुझे लगता है बिहार को अभी और कुछ मिलना बाकी है मेरा मानना है कि यह जो डिसीजन हुआ है फिल्म संबंधी यह बिहार के टूरिज्म को और अधिक बढ़ाएगी सिनेमा उद्योग है उद्योग जगत है और बिहार में इसकी बहुत संभावना है पूरी दुनिया नई-नई जगह को ढूंढ रही है फिल्मों के सूट के लिए नई-नई जगह के लिए वह सब कुछ बिहार के पास है आज हम लोगों की मीटिंग है हम लोग उसी में आए हैं हम पूरी कोशिश करेंगे की सरकार एक लंबे समय से इस पर काम कर रही थी अब इस पर बड़ी योजना से आगे बढ़ेगी मीडिया से लोगों से हम प्राथना करेंगे हमारे बिहार को लोगों ने बदनाम ज्यादा कर दिया है हमारी जितनी क्षमताएं हैं हम जो हम लोगों का दर्शन है पूरा दुनिया उसका फॉलो करती है हम लोगों को हम बिहार के लोगों को अपनी क्षमता को और समझना है सिनेमा उसमें बहुत बड़ी कड़ी है हम उसको आगे बढ़ाएं बिहार में जैसे भी शराब से हुई मौत पर मनोजतिवारी भाई कहां गाना लगता है लेकिन सिनेमा दूसरे लोगों को दे दिया शराबबंदी के मामले पर कहा कि मैं समाचार देख यह बहुत चिंता का विषय है और अभी हम मीटिंग में भी सरकार के लोगों को बताएंगे मेरा मानना है यह समय आ गया है जब हमें इसकी समीक्षा करनी चाहिए कि इसके रीजंस क्या है अगर कोई नई स्टेप उठाने तो सरकार को उठाने चाहिए दो राज्य में चुनाव होने वाले हैं उसे पर मनोज तिवारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हरियाणा का स्टार प्रचारक था तो खूब बढ़िया से जीते ऐतिहासिक विजय हुई है और जम्मू कश्मीर में हम लोग सफलता मिली है सरकार नेशनल कांफ्रेंस की बनी है कांग्रेस गठबंधन से लेकिन सिंगल सबसे बड़ी वोट शेयर देने वाली पार्टी बीजेपी बनी है तो जम्मू कश्मीर की एक विजय हम बिहार के लोगों को भी और देश के लोगों को पता चलना चाहिए जो लोग कहते थे कि 370 लगाने के बाद खून की नदियां बहन अबउनका लोकतंत्र

Darsh-ad

Scan and join

Description of image