Join Us On WhatsApp

बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी का बयान

Bjp neta mithilesh tiwari ka byan

बक्सर लोक सभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का बयान


पार्टी की समीक्षा बैठक होने के बाद दिया बड़ा बयान


पार्टी मंथन कर रही है हार के कारण का जो बातें सामने आई है उसे सार्वजनिक अभी नहीं किया जा सकता है


बक्सर किसी भी कीमत पर हारने वाली हमारी सीट नहीं थी वह कैसे हम हार गए इस पर समीक्षा चल रही है


जो भी सीट हटाने को लेकर काम हुआ है वह कुछ दिनों में बातें सामने आ जाएगी


उन तमाम हर के कर्म की समीक्षा कर पार्टी के सामने रखा जाएगा


उन बातों को मीडिया के सामने अभी नहीं रखी जा सकती है


उन सभी गलतियों को सुधार करने की कोशिश पार्टी स्तर पर होगी


उदाहरण दिया कैकई के माथे पर मंत्र नहीं बैठी होती तो राम को वनवास नहीं होता


मगर रावण के वाद के लिए राम का वनवास हुआ है


अगर बक्सर में बीजेपी का 5 साल का बनवास हुआ है तो बक्सर से किसी न किसी रावण का वध जरूर होगा

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp