Daesh NewsDarshAd

बीजेपी नेता रविशंकर का बयान

News Image

रवि शंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जमुई आ रहे हैं।

बिहार के विकास का एनडीए का एजेंडा स्पष्ट है।

प्रधानमंत्री का साफ कहना है कि बिना बिहार के विकास के देश का विकास नहीं हो सकता।

85000 की योजनाओं का प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद नवादा जैसे जिलों में उद्घाटन किया था।

इंडिया गठबंधन से मेरा सीधा सवाल है कि आपका विकास का एजेंडा क्या है?

जनता को लुभाने के लिए क्या बोलेंगे इंडिया के गठबंधन के नेता?

सिर्फ नरेंद्र मोदी के विरोध ही इनका एजेंडा है

इंडिया एलायंस के नेता इस सवाल का जवाब दे की आपके विकास में कुछ लोग हैं या सब है?

80 करोड लोगों को अगर राशन मिल तो सबको मिल रहा

कोरोना का टीका लगा तो सबको लगा

इसे कहते हैं समावेशी विकास।

हमने अपने समावेशी विकास में क्या किया यह जनता को बताया।

इंडिया गठबंधन के लोग विकास सिर्फ परिवार के लिए करते हैं यह सब को पता है।

लाल यादव किसको चुनाव लगते हैं किसका साथ देते हैं यह सब को पता है

लालू यादव क्या इस पर विचार करेंगे कि कोई साधारण उनका विधायक मुख्यमंत्री बने

सामाजिक न्याय का बस छलावा है।

वह लोग बात करते हैं अल्पसंख्यकों की

क्या अपने पार्टी के अल्पसंख्यकों को मुख्यमंत्री बनाने की सोच भी सकते हैं लालू यादव?

यह एजेंडा विकास का हम बिहार में रखेंगे।

बिहार का प्रमाणित विकास जिसमें आर्थिक सामाजिक और प्रामाणिक सामाजिक न्याय है वह नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होगा।

बिहार में नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या किया है।

दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिहार में आई।

नेशनल हाईवे का जाल बिहार में बिछा या नहीं

पटना में मेट्रो आई कि नहीं

पटना से वंदे भारत जैसी ट्रेन चली या नहीं।

पटना की स्टेशनों का अमृत कल योजना में उत्थान हो रहा है या नहीं

इंडिया गठबंधन से मेरा सवाल है

 अनीसाबाद से एलिवेटेड सड़क 1000 करोड रुपए का प्रस्तावित है यह 

सुशील मोदी के ट्वीट पर बोले रवि शंकर प्रसाद

मुझे बहुत पीड़ा हुई है यह जानकर

बिहार बीजेपी के लिए सुशील मोदी ने बहुत काम किया है

बहुत भावनात्मक सवाल आपने पूछा है।

उनकी कमी का लगी जल्दी ठीक हो जाए सुशील मोदी।

लालू परिवार में रोहिणी आचार्य के राजनीतिक लॉन्चिंग पर कहा 

 परिवारवाद भरा हुआ है लालू परिवार में जो राजनीति में लगातार बढ़ रहे हैं

 लालू परिवार से बेटियों की संख्या बढ़ रही है राजनीति में

बाइट रवि शंकर प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के पटना साहिब से उम्मीदवार

Darsh-ad

Scan and join

Description of image