Join Us On WhatsApp

बीजेपी नेता संजय जसवाल का बयान

Bjp neta sanjy jaswal

बीजेपी सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया , कहां पीएम मोदी गरीबों के सही मायने में मसीहा है और जो सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं वह बकवास व्यक्त्व दे सकते हैं ... वही तेजस्वी यादव के द्वारा ये कहे जाने पर की 4 जून के बाद नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेंगे इसको लेकर संजय जायसवाल ने कहा 4 जून के बाद तेजस्वी यादव भारत रहेंगे या छुट्टी मनाने सिंगापुर जाएंगे या इटली जाएंगे तेजस्वी यादव अपना चिंता करें, लेकिन जो स्थिति अभी है उसके बाद सचमुच में उनको अस्पताल की जरूरत पड़ेगी 4 जून का रिजल्ट देखकर। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के द्वारा योगी आदित्यनाथ पर बयान दिए जाने पर संजय जायसवाल ने बयान देते हुए कहा जिस तरह से अपहरण कर्ताओं और हत्यायारो को राष्ट्रीय जनता दल सहयोग करती रही है, वैसे लोगों के लिए योगी आदित्यनाथ बर्दाश्त के लायक हो ही नहीं सकते।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp