Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बीजेपी नेता शाहनवाज का बड़ा दावा

Bjp neta shahnvaj ka bda dava

आज हो रहा है पहले चरण के मतदान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा अच्छी खबर आ रही है माहौल शानदार है हवाओं फिजाओं में मोदी मोदी गूंज रहा है और पहले भी हम लोग जीते थे इस बार में जीतेंगे और ।हम समस्तीपुर और बेगूसराय जा रहे हैं दोनों सीटों पर भी भारी बहुमत से हम लोग जीतेंगे बिहार में 40 की 40 सीट हम लोग जीतने वाले हैं अब तो आरजेडी के लोग गाली गलौज पर आ गए हैं जब कोई कमजोर होता है तब गाली बकने लगता है इसलिए  चिराग पासवान की माता जी और रामविलास जी की धर्मपत्नी को जिस तरह से गाली दी है उसका जवाब जनता देगी तेजस्वी यादव की यह कहने की चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे शाहनवाज से ने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने यही कहा कि चुनाव चौंकाने वाले होंगे इस बार भी चौंकाने वाले नतीजे आएंगे आरजेडी पिछली बार था जीरो इस बार भी हो जाएगा जीरो।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp