Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन का पीके पर बड़ा हमला

Bjp neta shhnwaj Husain ka pk pr bda hamla

पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है 

कहा कि प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर के दिन पार्टी के लॉन्च की और वह बिहार को शराबी बनाना चाहते हैं 

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को जवाब देना चाहिए कि बिहार में वह शराब क्यों खोलना चाहते हैं 

उन्होंने कहा कि इस तरह की पार्टी हर विधानसभा चुनाव से पहले आती है चली जाती है 

यह भी आएगी और यह भी चली जाएगी 

आपने देखा पिछले विधानसभा चुनाव में एक पार्टी आई थी उसके बाद खत्म हो गई. 

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने आज तक बिहार के लिए क्या किया 

कोई एक आंदोलन किया क्या 

उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ में हालत खराब है लेकिन अभी तक प्रशांत किशोर नहीं गए. लोगों का हाल पूछ रहे हैं 

तेजस्वी यादव का बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ट्विटर ट्विटर खेल रहे हैं 

राघोपुर की जनता डूब रही है लेकिन आज तक तेजस्वी यादव देखने नहीं गए हैं

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में बहुत तरक्की हो रहा है उद्योग धंधे खुल रहे हैं 

और लगातार काम हो रहा है और स्कूल के भी स्थिति अच्छी हो रही है सब कुछ धीरे-धीरे बहुत अच्छा हो जाएगा

जदयू के राज्य कार्यकारिणी की करने की बैठक बुलाई जाने पर उन्होंने कहा कि पत्रकार लोगों का काम है सनसनी फैलाना 

कोई भी पार्टी अपने दल को मजबूत करने के लिए बैठक बुलाती है इसमें कौन सी बड़ी बात है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp