Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बोकारो उपायुक्त को मतगणना से पहले हटाया जाय , बोकारो उपायुक्त के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची :: भाजपा

BJP On Bokaro DC

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे चुनाव आयोग पहुँच कर बोकारो उपायुक्त को मतगणना यानी चार जून से पहले हटाने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा। 

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की गिरिडीह लोक सभा मे चुनाव 25/5/24 को  शाम 5 बजे समाप्त हो गया,चुनाव समाप्ति के दो दिन बाद यानी 27/5/24 सोमवार को बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बोकारो बेरमो के वैसे मतदाता जो बोकारो के सुविधा केंद्रो पर प्रपत्र 12 के आलोक मे मतदान नहीं कर पाए  उनके लिए बोकारो उपायुक्त द्वारा सोमवार 27/5/24 को छूटे हुए मतदान कर्मी के अनुरोध पर पोस्टल वैलेट से मतदान की व्यवस्था कराई गयी थी जिसके लिए बोकारो से दो मतदान पदाधिकारी, को ओर्डिनेटर व डी एम टी श्रवण कुमार झा को नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर सत्यापन पदाधिकारी सह सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार के अगुवाई मे मतदान कराया गया। 

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से पूछा है की 

अगर मतदान 25/5 को समाप्त हो गया तो 27/5 को कैसे पोस्टल वैलेट से मतदान हुआ? 

मतदान होने और स्ट्रांग रूम सील होने के बाद यह पोस्टल वैलेट कैसे जुड़ेगा? 

स्ट्रांग रूम को कौन खोल कर उसमे पोस्टल वैलेट डालेगा? 

उपरोक्त पोस्ट वैलेट मे कितने गिरिडीह लोक सभा के थे और कितने बाहर के वोट यह कैसे पता चलेगा ? 

बोकारो उपायुक्त ने यह कार्य किसके आदेश पर किया? 

किस राजीनीतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए बोकारो उपायुक्त ने यह कार्य किया? 

प्रतिनिधिमंडल मे न्यायिक मामलों के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव , प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह,सह प्रमुख प्रकाश झा शामिल थे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp