Daesh NewsDarshAd

स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की प्रतिमाओं की होगी सफाई। 14अगस्त को मनेगा विभाजन विभीषिका दिवस....

News Image

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह कार्यक्रम अब हर भारत वासी का कार्यक्रम बन चुका है।यह राष्ट्रीय भाव को जागृत करने का कार्यक्रम है। ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तीन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक की टोली का गठन किया गया है। प्रदेश टीम के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा है जबकि विनय जायसवाल ,शशांक राज,रघुराज पांडे,बबन गुप्ता एवम लक्ष्मी कुमारी को सहसंयोजक बनाया गया है।

डॉ पासवान ने कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि युवा मोर्चा के नेतृत्व में 11,12एवम 13अगस्त को विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा आयोजित किया जायेगा जिसमे हजारों युवा तिरंगा ध्वज के साथ शामिल होंगे।

आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य भर में स्थित युद्ध स्मारक एवम शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।यह कार्यक्रम 12,13एवम 14अगस्त को आयोजित होगा।

डॉ पासवान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित होंगे। देश की वर्तमान पीढ़ी को जानना यह आवश्यक है कि भारत के विभाजन के कारण कैसे 20लाख लोगों की हत्याएं हुई और 2करोड़ से ज्यादा लोगो को अपना घर बार छोड़कर रिफ्यूजी बनने को विवश होना पड़ा। 

बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आयोजित चौथा कार्यक्रम है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गांव,गांव घर घर तक हर घर तिरंगा लगाने को प्रेरित करेंगे। ऐसे  जनता में इस कार्यक्रम के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव जागृत है। और जनता के सहयोग एवम समर्थन से यह कार्यक्रम सफल होगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image