भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इंडि गठबंधन के लोग काफी बौखलाहट में है। देश की जनता जानते है कि इंडि गठबंधन के लोग सनातन विरोधी है। ये लोग समय समय पर सनातन विरोधी बात बोलकर देश के सनातन समाज की भावना को आहत को ठेस पहुँचाते एवं चिढ़ाते रहते है। देश में सनातन विरोधी शक्तियां सक्रिय है। तो दूसरी ओर देश मे सनातन प्रेमी एक बड़ी तादाद में लोग है जो चाहते है कि देश मे सनातन का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान कैसे बढ़े और राष्ट्र कैसे मजबूत बनें। देश कैसे विकास के रास्ते पर आगे बढ़े।
500 वर्षों के बाद प्रभु श्री रामलला एक झोपड़ी में विराजमान थे। राम मंदिर निर्माण की उम्मीदों ने 500 वर्षो में कितनी पीढियां खप गए। इतने वर्षों के संघर्षों के बाद एक गरीब माँ का बेटा, चाय वाला का बेटा भारत माँ का बेटा नरेंद्र मोदी ने देश का प्रधानमंत्री बना और रामलला का भव्य एवं दिव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
देश-दुनिया के सनातनी समाज के लोग अयोध्या रामलला का दर्शन करने लाखो की संख्या में प्रतिदिन जा रहे है लेकिन इंडि गठबंधन के लोगो को आमंत्रण देने के बाद भी अयोध्या रामलला का भव्य मंदिर दर्शन करने नही जा रहे है।
आदित्य साहु ने कहा कि इंडि गठबंधन के लोग राम मन्दिर नही जा सकते तो उनको सनातन के बारे में बोलने का कोई अधिकार नही है। सनातन धर्मावलंबियों ने इंडि गठबंधन के लोगो को पहले भी औकात बता चुकी है। तुष्टिकरण करने वाले लोग बार-बार सनातन समाज और सनातन धर्म को गाली देकर तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है। लेकिन लोकसभा चुनाव में सनातन समाज इन लोगो को फिर इनकी औकात बताने का काम करेगी।
राँची में होने वाली इंडि गठबंधन की महारैली में मैदान भरने की इनकी औकात नही है तो बगल के राज्यों बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार सहित कई राज्यो से लोगो को बुलाकर मैदान भरने का प्रयास किया जा रहा है।
महारैली में इनलोगो को झारखंड के लोगो पर भरोसा नही है, वे जानते है कि इस महारैली में जनभागीदारी बिल्कुल भी नगण्य रहेगी।
झारखंड के लोगो को झूठ, लूट और फरेबी सरकार ने सिर्फ ठगने का काम किया है। यह सिर्फ एक घोषणावीर सरकार के रुप मे कार्य की है। 5 लाख युवाओ को नौकरी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता, किसानों का श्रण माफी,100 यूनिट बिजली मुफ्त, पेट्रोल में 25 रुपया सब्सिडी देने का वादा ढकोसला साबित हुआ है।