भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बिहार के तमाम विधायकों से अपील की है दरअसल कल 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है सभी दलों के द्वारा दूसरे दलों के विधायकों से संपर्क होने के दावे किए जा रहे हैं ऐसे में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने सभी विधायकों से अपील की है या फैसला सोच समझ कर दें क्योंकि एक ओर देश और राज्य का विकास करने वाली एनडीए तो दूसरी ओर देश और राज्य के जंगल राज्यों धकेलना वाली इंडिया गठबंधन वह बिहार में महागठबंधन है ऐसे में विधायकों को चुना है कि वह क्या चाहती है जंगल राज।