कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया था उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव कसम खाएं कि अपने विभाग में किस तरह की से दुकानदारी चलाते थे इस पर विवाद शुरू हो गया है मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि दिलीप जायसवाल को पुरखों की कसम है उन्होंने कहा की कसम है उनको खून की कि वह बताएं कि बिहार में जब वह थे तो बता रहे थे कि पैसे के काम नहीं होता और तेजस्वी यादव का पालन किया जो जो विभाग उनके पास थे वहां आईटी पॉलिसी बनी खेल पॉलिसी बनी. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल जी ज्यादा मुंह मत खुलवाइए जमीन कब्जा कौन करता है. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल खुद गंभीर आरोप से घिरे हैं और नया-नया आदमी है ना एक आए थे सम्राट जी निकल गए निपट गए. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल किस दर्जे से वहां तक पहुंचे हैं सबको पता है ज्यादा मत मुख खोलिए बस चीज हमारे पास है