Join Us On WhatsApp

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर शक्ति यादव का बड़ा हमला

Bjp prdesh adhyksh pr shkti yadv ka bda hamla




 कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया था उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव कसम खाएं कि अपने विभाग में किस तरह की से दुकानदारी चलाते थे इस पर विवाद शुरू हो गया है मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि दिलीप जायसवाल को पुरखों की कसम है उन्होंने कहा की कसम है उनको खून की कि वह बताएं कि बिहार में जब वह थे तो बता रहे थे कि पैसे के काम नहीं होता और तेजस्वी यादव का पालन किया जो जो विभाग उनके पास थे वहां आईटी पॉलिसी बनी खेल पॉलिसी बनी. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल जी ज्यादा मुंह मत खुलवाइए जमीन कब्जा कौन करता है. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल खुद गंभीर आरोप से घिरे हैं और नया-नया आदमी है ना एक आए थे सम्राट जी निकल गए निपट गए. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल किस दर्जे से वहां तक पहुंचे हैं सबको पता है ज्यादा मत मुख खोलिए बस चीज हमारे पास है 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp