Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना में भव्य स्वागत, कई कार्यक्रम में हो रहे हैं शामिल

BJP President JP Nadda gets a grand welcome in Patna, is par

Patna - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं. पटना एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, नेता और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया .

 मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा BJP प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. 

इस बैठक में पार्टी के सभी राज्य एवं केंद्र सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद,  विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में पार्टी की सदस्यता अभियान के साथ ही अन्य मुद्दों की समीक्षा हो रही है.


 बताते चलें कि जेपी नड्डा इसी माह की शुरुआत में 7 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे और वह सरकारी और पार्टी के कार्य कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इतने कम अंतराल के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

यहां जेपी नड्डा पैरालंपिक के विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेंगे। इसके बाद वे पटना से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp