Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बीजेपी विधायक नीरा यादव ने सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग पर जमकर हमला बोला कहा सारी योजनाएं भाजपा कार्यकाल की है, वर्तमान झारखंड सरकार अपनी पीठ थपथपाने में दे रही है जोर

BJP press conference

रांची- बीजेपी विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने वर्तमान झारखंड सरकार की योजनाओं धत्ता बताया ,पूर्व सरकार की योजनाओं को रोकने या ठप करने का काम किया गया, रघुवर सरकार का बनाया रोडमैप आज पूरी तरह ध्वस्त है।

आज बच्चों को क्लास में शिक्षक नहीं मिल रहे हैं और राज्य सरकार की सभी शिक्षा योजनाएं भविष्य पर टिकी हुई है ,उच्च शिक्षा में वर्तमान सरकार 23% राशि खर्च कर पायी साथ ही ,पूर्व सरकार में महिला सशक्तिकरण के लिए खोले गए कॉलेजों को जनरल कर दिया गया!!!


वही बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने भी सरकार की खामियों को उजागर किया: 

सरकार चार सालों में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ीर और रघुवर सरकार के समय में हर विधानसभा में एक डिग्री कॉलेज खोलने की थी योजना। शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है,महज सचिव के माध्यम से सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की हालत आज दयनीय हालात में पहुंच चुकी है। वित्तरहित शिक्षक आज आंदोलित, उनपर लाठियां बरसाई जाती है।

चौथे साल में सरकार शिक्षा में भविष्य की योजना बता रही है जो की पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp