Daesh NewsDarshAd

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर,भारतीय जनता पार्टी झारखंड के प्रतिनिधि मंडल पहुंचे दिल्ली चुनाव आयोग के दफ़्तर....

News Image

भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आज भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने झारखंड में बदलते डेमोग्राफी के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इस विषय पर आयोग को सघन जांच कराने का आग्रह किया। 

मौके पर मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में संथाल परगना के कई जिलों सहित कई अन्य  जिला में डेमोग्राफी बदल गई है,  जो एक गंभीर समस्या है। हाल के दिनों में जिस तरह से राज्य में  बांग्लादेश घुसपैठ की घटनाएं बढ़ी है उसे यदि जल्द ही नहीं रोकी जाने की जरूरत है।

प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा एवं राजमहल के विधायक अनंत ओझा शामिल रहे।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image