Daesh NewsDarshAd

विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, देखें सूची..

News Image

Patna - बिहार में चल रहे चार विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर रही है. इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के साथी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी स्टार प्रचारको की सूची में टॉप मैं जगह दी गई है.

 इस सूची के अनुसार पहले स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष और नीति सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल का नाम है जबकि दूसरे नंबर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तीसरे नंबर पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम शामिल है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और डॉ. राज भूषण निषाद को भी जगह दी गई है. इसमें बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीखूभाई दलसानिया, दीपक प्रकाश, राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, मंगल पांडेय, ऋतुराज सिन्हा, राजीव प्रताप रूडी, रवि शंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, डॉ. प्रेम कुमार, राज कुमार सिंह, सैयद शाहनवाज हुसैन अमरेंद्र प्रताप सिंह, नितिन नवीन, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नीरज कुमार बबलू, संतोष सिंह, हरि साहनी, जनक चमार, केदार प्रसाद गुप्ता, नीतीश मिश्रा, विवेक ठाकुर, सुशील सिंह, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, भीम सिंह, अनिल शर्मा, मिथिलेश तिवारी, शिवेश राम, राजेश वर्मा का भी नाम शामिल हैं.

 बताते चलें कि 13 नवंबर को देशभर के 48 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है इसमें बिहार के चार सीट इमामगंज बेलागंज रामगढ़ और तरारी में चुनाव होना है. रामगढ़ और तरारी में बीजेपी के प्रत्याशी मैदान में है जबकि बेलागंज में जेडीयू और इमामगंज में हम पार्टी के प्रत्याशी मैदान में है लेकिन बीजेपी और पूरा एनडीए  सभी चार सीटों पर जीत दर्ज करने के प्रयास में है और बीजेपी के ये 40 स्टार प्रचारक चार प्रत्याशियों के लिए मैदान में उतरेंगे.पूरी सूची -


Darsh-ad

Scan and join

Description of image