Desk- बिहार की दो राज्य सभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में बीजेपी और उनके पसंद के ही उम्मीदवार मैदान में उतारे जा रहे हैं. जदयू के किसी प्रत्याशी को मौका नहीं दिया जा रहा है.
बीजेपी ने बिहार समेत सात राज्यों की 10 राज्य सभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
बताते चलें कि बिहार में बीजेपी के विवेक ठाकुर और राजद के मीसा भारती के लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद दो सीटें खाली हुई थी. दोनों सीटों के लिए अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई है. यही वजह है कि दोनों सीट पर एनडीए का कब्जा होना तय है और राजद की एक सीट राज्यसभा में घटने जा रही है. बिहार की इन दोनों सीट पर भाजपा अपने पसंद के उम्मीदवार को मौका दे रही है.इसके लिए पहली सीट की घोषणा उपेंद्र कुशवाहा के रूप में पहले ही की जा चुकी है और दूसरी सीट के लिए मनन कुमार मिश्रा को बीजेपी ने बिहार से प्रत्याशी बनाया है.मनन कुमार मिश्रा पटना के रहने वाले हैं और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील हैं. वर्तमान में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन के पद पर हैं.
बताते चलें कि देशभर के सात राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है 21 अगस्त को नामांकन का अंतिम दिन है और बीजेपी ने उससे ठीक 1 दिन पहले प्रत्याशियों की घोषणा की है.