Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BJP का आज पश्चिम बंगाल बंद, आंदोलनकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है पुलिस..

BJP's West Bengal bandh today, police is taking protesting l

Desk- पश्चिम बंगाल के एक मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में बीजेपी ममता सरकार के खिलाफ आक्रामक राजनीति कर रही है. वह परोक्ष और प्रत्यक्ष रूप से इस घटना के बहाने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेर रही है.
मंगलवार को छात्र संगठन के नाम पर विरोध मार्च निकाला गया था.इस विरोध मार्च को लेकर सत्ताधारी टीएमसी पार्टी ने कहा था कि बीजेपी परोक्ष रूप से आंदोलन को प्रोत्साहित कर राज्य की शांति व्यवस्था भंग करना चाह रही है.मंगलवार को हुए प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़क हुए थे जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हुए थे. इस प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज भी किया गया था.

 इस हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ भाजपा ने आज पश्चिम बंगाल बंद बुलाया है और आज सुबह से ही बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों और रेलवे स्टेशन पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस  भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है. कई विधायक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बंद के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता सड़क और रेलवे परिचालन को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. कई स्टेशनों के ट्रैक पर प्रदर्शनकारी बैठ गए हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp