जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का बयान संसद में नीट को लेकर विपक्ष के द्वारा किए गए हंगामा पर बोले विपक्ष का जो भी सवाल होगा सरकार चाहती है बहस करो बहस के बाद जवाब लो लेकिन विपक्ष बिना कोई ना संवैधानिक प्रक्रिया का ना पारंपरिक प्रक्रिया का ध्यान में ना रखते हुए हंगामा कर रही है क्योंकि अभी राष्ट्रपति जी का अभिभाषण हुआ है उस पर धन्यवाद प्रस्ताव होता है धन्यवाद प्रस्ताव के बाद जो भी एजेंडा हो लेने के लिए तैयार होते हैं
अध्यक्ष जी ने पहले भी कह दिया था कि आप जो भी लगे जितना समय लोग लेने उसके लिए तैयार है ।संसदीय कार्य मंत्री ने भी कहा कि आप जो भी मुद्दा लायेंगे सरकार जवाब देने के लिए तैयार है इनको जवाब नहीं चाहिए सदन का समय खत्म करना चाहते हैं ,मेंबर जीत कर जाते हैं जाकर के अपने राज की और क्षेत्र की बातों को उठाते हैं सरकार का उसपर जवाब होता है और जवाब पर प्रति फल आता है
लेकिन विपक्ष तमाम चीजों को दरकिनार करते हुए अपने जिद के अनुसार विकास को बाधा डालते है,सरकार सदन को चलाना चाहती है विपक्ष नहीं चलने देना चाहती है,नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के द्वारा लगाए गए आरोप पर बोले
इनको मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा ,कब क्या हुआ है उनको जरा पीछे भी अध्ययन करना चाहिए ,काला कानून आया या जंगल राज आया उनको उस सारी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए उनके सवाल में कोई दम नहीं है ।सरकार चाहती है नीट पर भी बहस हो नीट सरकार का जवाब भी हो नीट में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो रही है कोई भी बचेगा नहीं उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई होगी।