Daesh NewsDarshAd

बीजेपी सांसद का बड़ा बयान

News Image

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का बयान संसद में नीट को लेकर विपक्ष के द्वारा किए गए हंगामा पर बोले विपक्ष का जो भी सवाल होगा सरकार चाहती है बहस करो बहस के बाद जवाब लो लेकिन विपक्ष बिना कोई ना संवैधानिक प्रक्रिया का ना पारंपरिक प्रक्रिया का  ध्यान में ना रखते हुए हंगामा कर रही है क्योंकि अभी राष्ट्रपति जी का अभिभाषण हुआ है उस पर धन्यवाद प्रस्ताव होता है धन्यवाद प्रस्ताव के बाद जो भी एजेंडा हो लेने के लिए तैयार होते हैं 

अध्यक्ष जी ने पहले भी कह दिया था कि आप जो भी लगे जितना समय लोग लेने उसके लिए तैयार है ।संसदीय कार्य मंत्री ने भी कहा कि आप जो भी मुद्दा लायेंगे सरकार जवाब देने के लिए तैयार है इनको जवाब नहीं चाहिए सदन का समय खत्म करना चाहते हैं ,मेंबर जीत कर जाते हैं जाकर के अपने राज की और क्षेत्र की बातों को उठाते हैं सरकार का उसपर जवाब होता है और जवाब पर प्रति फल आता है

लेकिन विपक्ष तमाम चीजों को दरकिनार करते  हुए अपने जिद के अनुसार विकास को बाधा डालते है,सरकार सदन को चलाना चाहती है विपक्ष नहीं चलने देना चाहती है,नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के द्वारा लगाए गए आरोप पर बोले 

इनको मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा ,कब क्या हुआ है उनको जरा पीछे भी अध्ययन करना चाहिए ,काला कानून आया या जंगल राज आया उनको उस सारी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए उनके सवाल में कोई दम नहीं है ।सरकार चाहती है नीट पर भी बहस हो नीट सरकार का जवाब भी हो नीट में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो रही है कोई भी बचेगा नहीं उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई होगी।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image