Join Us On WhatsApp

बीजेपी संसद संजय जसवाल का बड़ा बयान

Bjp sansd sanjy jswal ka bda byan

हाथरस में हुए कांड को लेकर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं इसके बारे में दुख व्यक्त किया था ।हादसे की जांच हो रही है रिपोर्ट आने दीजिए किसकी गलती क्यों ऐसा हुआ जो भी जिम्मेदार होगा हर हालत में सजा मिलेगी ।आरक्षण को लेकर बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है इस पर संजय जायसवाल ने कहा एनडीए सरकार में या निर्णय हुआ था जातीय जनगणना के हिसाब से और उसके बाद जो मामला बनेगा यह बहुत अच्छा निर्णय है नीतीश कुमार का सुप्रीम कोर्ट जाना यह अच्छी चीज है कि हम जा रहे हैं सुप्रीम कोर्ट 

पुल गिरने के मामले पर संजय जायसवाल ने कहा ,डेढ़ साल ग्रामीण विकास मंत्री, शहरी विकास मंत्री ,पुल निर्माण मंत्री के सभी मंत्री माननीय तेजस्वी यादव थे ।घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है मैं खुद भी समझने में असफल हूं कि अचानक ऐसा क्यों हो रहा है राहुल गांधी के हिंदू पर दिए गए बयान पर संजय जायसवाल ने कहा राहुल गांधी को सामान्य ज्ञान तक नहीं है हिंदू से ज्यादा कोई सहिष्णु धर्म नहीं है हम 5000 वर्षों तक पूरे एशिया पर प्रचार प्रसार रहा ।हमने धर्म का प्रचार किया लेकिन कभी किसी को हमने गुलाम नहीं बनाया हिंदुओं की सहिष्णुता ही है कि राहुल गांधी इतना कुछ बोलने की हिम्मत कर पाते हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp