Join Us On WhatsApp

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'PM और CM के नेतृत्व ने दिलाई एतिहासिक जीत', HAM के संतोष सुमन ने CM फेस को लेकर कही बड़ी बात...

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'PM और CM के नेतृत्व ने दिलाई एतिहासिक जीत', HAM के संतोष सुमन ने CM फेस को लेकर कही बड़ी बात...

BJP state president said, 'The leadership of PM and CM broug
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'PM और CM के नेतृत्व ने दिलाई एतिहासिक जीत', HAM के संतोष सुमन ने CM फेस क- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर सभी घटक दलों के नेताओं में काफी हर्ष है। शुक्रवार की शाम से ही जदयू भाजपा कार्यालय समेत सभी NDA नेताओं के आवास के बाहर जश्न का माहौल है। शनिवार को भाजपा के विजयी प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मिलने पहुंचे और उन्हें मिठाई खिला कर बधाई दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी भी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को हिट बताया। NDA के नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता समझ चुकी है कि बिहार का विकास अगर कोई कर सकता है तो वह मोदी-नीतीश की जोड़ी ही कर सकती है।

प्रधानमंत्री का भरोसा और गृह मंत्री की रणनीति रही कारगर

वहीं दूसरी तरफ एतिहासिक जीत से गदगद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सब की जीत बताया और कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और गारंटी पर आज देश और राज्य के लोगों ने विश्वास किया है। इस एतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के लोगों के साथ प्यार और विकास का जो खजाना उन्होंने खोला बिहार की जनता ने उस पर अपना विश्वास जताया है। हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद् देते हैं कि आपने देश को देखते हुए करीब 1 वर्ष पहले से बिहार में जनसभा किया। 

यह भी पढ़ें    -     CM से मिलने पहुँचने लगे हैं NDA के नेता, चिराग ने कहा 'उनके नेतृत्व में हमने..'

वे जब भी बिहार में आये तब उन्होंने बड़ी सौगातें भी दी। उनकी जनसभाओं में लाखों लोग भी पहुँचते थे और उनका सकारात्मक उत्साह भी दिखता था। गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिहार के नेताओं के साथ बैठक कर जो चुनावी मन्त्र दिया और कार्यकर्ताओं ने उसे बूथ तक पहुँचाया। राजनीति के चाणक्य की रणनीति काफी कारगर रही। अभी हमलोग पहले धन्यवाद् मतदाता कार्यक्रम करेंगे और फिर पांचों दल मिल कर अपने विधायक दल का नेता चुनेंगे और फिर सभी बैठकर NDA विधायक दल का नेता चुनेंगे। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया होता है और इसके बाद शपथग्रहण की तिथि तय की जाएगी।

नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि हम अपने मुख्यमंत्री को बधाई देने गए थे। उनके नेतृत्व में हमने एतिहासिक जीत हासिल की है। अगले चार पांच दिनों में नई सरकार की गठन कर ली जाएगी और हम मानते हैं कि कल तक आपलोगों को भी बता दिया जायेगा कि सरकार का गठन कब होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री चेहरा के सवाल पर कहा कि मैं समझता हूँ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे लेकिन एक प्रक्रिया है विधायक दल के नेता चुनने की तो वह सब भी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें    -     नीतीश ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री, PM ने गमछा घुमाते हुए दिया बड़ा संकेत...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp