कैमूर: गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। बिहार में अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी चर्चा करेंगे और अपनी रणनीति के तहत काम करने का निर्देश जारी करेंगे लेकिन इससे पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। कैमूर के चैनपुर से तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री ब्रिज किशोर बिंद और मोहनिया के पूर्व विधायक निरंजन राम पार्टी से इस्तीफा दे कर राजद में शामिल हो गए हैं। दोनों नेताओं ने आगामी विधानसभा में अपना टिकट कटता हुआ देख टिकट की आस में राजद की लालटेन थामा है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों नेता राजद की टिकट पर अपना किस्मत आजमाएंगे।
यह भी पढ़ें - रोहिणी दीदी ने कभी भी..., तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी मीडिया के सामने कहा...
दोनों नेताओं के भाजपा छोड़ कर राजद में जाना एक बड़ा झटका की तरह माना जा रहा है। हालाँकि इस मामले में बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने कहा कि पार्टी ने उन्हें काफी सम्मान दिया लेकिन बावजूद इसके अगर वे नाराज थे और राजद में गए हैं तो इससे पार्टी या NDA पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि राजनीतिक जानकारों की मानें तो दोनों नेताओं का पार्टी से बाहर जाना एक बड़ा झटका है और इसका असर विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - मोतिहारी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई, कुछ देर में पहुंचेंगी प्रियंका गांधी...