Daesh NewsDarshAd

दीघा विधायक ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

News Image

भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने बुधवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र के मीनार घाट, जनार्दन घाट, कुर्जी घाट, दीघा घाट, सूर्यमंदिर घाट समेत कई गंगा घाटों का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने घाटों की सफाई और दलदल पाटने में लगे मजदूरों के काम का अवलोकन किया। विधायक ने नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और घाटों को युद्धस्तर पर दुरुस्त करने का आदेश दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। अवलोकन के क्रम में विधायक की नजर मूर्ति विसर्जन के लिए मीनार घाट के किनारे बने कृत्रिम तालाब पर पड़ी जिसका पानी काला हो चुका था। मछलियां और अन्य जलीय जीव मरे पड़े थे। प्रदूषित हो चुके पानी को गंगा में बहाने के लिए जेसीबी से खुदाई हो रही थी। डॉ. चौरसिया ने इसपर तुरंत रोक लगाई और निगम-प्रशासन के लोगों को इसे गंगा में नहीं बहाने का निर्देश दिया। कहा कि स्वच्छ और निर्मल गंगा का अभियान साकार करने के लिए इस पानी को सुखाने या अन्यत्र बहाने की व्यवस्था होनी चाहिए। मौके पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम पानी के नमूनों को जांच के लिए ले गई। निरीक्षण के दौरान जिला महामंत्री मनोज सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, पंकज कुमार गुड्डू, प्रदीप कुमार पप्पू, पुरुषोत्तम पासवान, मनोज यादव, अमन वर्मा, मनीष यादव के अलावा अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image