नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को देर शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 23 अगस्त झारखंड के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। सरकार के वादा खिलाफी के लिए मुख्य रूप से युवाओं के लिए रोजगार, बेरोजगारी भत्ता,, संविदा कर्मी, अनुबंधकर्मी के नियमितीकरण, जेएसएससी, जेटेट में हुए धांधलियो के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने जन आक्रोश रैली निकाली थी जिसमे राज्य भर के लाखों युवाओं को भाग लेना था। लेकिन युवाओं के आक्रोश से डरी हुई सरकार ने पहले तो राजधानी के आसपास एवं जिलों में एक दिन पूर्व से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें इस रैली में शामिल होने नहीं दिया। यह न सिर्फ और संवैधानिक है बल्कि युवाओं के साथ फिर से एक बार सरकार ने छलने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं में विपक्ष का काम होता है सरकार की असफलताओं को उजागर करना। सरकार ने जो वादे किए थे वह वादा पूरा नहीं हुआ और सरकार पूरी तरह विफल रही। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जब हमारे कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेने के लिए आ रहे थे तो उन्हें पुलिस ने रास्ते में रोका, थानों में रोका और पूरे राज्य में ऐसी बेरिकेटिंग की गई मानो झारखंड के लोग नहीं, बल्कि दूसरे देश के लोग आ रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के निहत्थे कार्यकर्ता को जिस तरह से मोराबादी मैदान में जलियांवाला बाग की तरह घेर कर पुलिस ने चारों तरफ से जो अमानवीय व्यवहार किया वह राज्य सरकार के डर को दिखाता है। राज्य सरकार ने वह सारी व्यवस्थाएं कर रखी थी जो आतंकियों के खिलाफ किया जाता है। पुलिस ने न सिर्फ जहरीले गैस बल्कि बुलेट भी चलाने का काम किया। वह भी उस वक्त जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपना संबोधन कर रहे थे। पुलिस की इस बर्बरता के कारण दर्जन से अधिक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जहरीले गैस के कारण वैसे कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हुई जिन्हें दम्मा की शिकायत है। अभी भी भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता इलाज रत हैं
नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस के रवैया की न्यायिक जांच सिटींग जज से करवाने की मांग की। वही उन्होंने बताया कि पुलिस के इस रवैया के खिलाफ शनिवार को सभी जिला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं प्रखंड के थानों के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार का पुतला दहन करेगी।