Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राशन के अनाज की कालाबाजारी, जमुई में 610 बोरा चावल लदा ट्रक जब्त..

Black marketing of ration grains, truck loaded with 610 bags

Jamui- राशन का अनाज कालाबाजारी के लिए ले जा रहे ट्रक को जप्त किया गया है.जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र में सरकारी  अनाज से भरा एक 14 चक्के को पकड़ा गया है.पुलिस को ट्रक में दो नंबर प्लेट होने पर आशंका हुई। ट्रक के आगे  झारखंड और बिहार का नंबर अंकित था। बताया जाता है कि पुलिस को चकमा देने के लिए माफिया के द्वारा ऐसा किया गया। पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो उसमे सरकारी अनाज  भरा पड़ा था।  जिसकी कीमत लाखो रुपए में बताया जाता है। मलयपुर पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के  पौतोना चौक के पास की है। हालाकि इस दौरान ट्रक ड्राइवर मौके के फरार हो गया। 

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा इस मामले में मलयपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।गरीबो के दिए जाने वाले सरकारी अनाज की कालाबाजारी के लिए ले जा रहा था।ट्रक पर 610 बोरे चावल पाया गया है ।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के सामने ट्रक पर लदे सभी चावल के बोरे की गिनती की गई। सरकारी अनाज से भरे ट्रक जो जिले के रतनपुर  इलाके से ले जाया जा रहा था।प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी निधि कुमारी ने बताया कि मलयपुर थाने की पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था।  पकड़े गए ट्रक में कालाबाजारी के लिए ले जा रहे हैं. अनाज के सैंपल का जांच कर एफआईआर दर्ज कराया गया।जांच में 610 बोरे अनाज पाए गए है।जिसमे लगभग 40 बोरे क्षतिग्रस्त पाए गए है। यह रतनपुर इलाके से उठाव किया गया जो सरकारी अनाज से लिफ्ट है। प्रथम दृष्टि में यह कालाबाजारी है।ये आनज लाभुक को जा रहा है।लाभुक के द्वारा कही भी बेच दिया जा रहा है।इसकी जांच कराई जा रही है।
जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि 14 चक्के एक ट्रक को डिटेन किया गया था।जिस पर दो तरह के नंबर प्लेट अंकित थे। एक बिहार का एक झारखंड का नम्बर अंकित है। ट्रक की जांच की तो उसमें चावल  लदा हुआ था।इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई।चावल के सैंपल का जांच किया गया।उसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की गई

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp