Daesh NewsDarshAd

दिल्ली में स्कूल के पास ब्लास्ट से सनसनी, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट..

News Image

Desk- दिल्ली में स्कूल के पास हुए विस्फोट की गूंज  पूरे देश में सुनाई पड़ रही है. गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस से मांगी है. मामले की जांच पड़ताल कई एजेंसी कर रही है.

 बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित CRPF के स्कूल की दीवार के पास धमाका हुआ है. इसेक बाद घटनास्थल पर धुएं के गुब्बार भी नजर आए. धमाके के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.  दिल्ली पुलिस के साथ ही मौके पर एफएसएल,स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ और एनएसजी की टीम ब्लास्ट की जांच कर रही है. मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. 

 सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने पूरे इलाके को कोर्डन ऑफ करके पूरे इलाके की मैपिंग की जा रही है. तमाम दुकानों के सीसीटीवी सर्च किए जा रहे है ताकि बम प्लांट करने वाले को पहचाना जा सके. एफएसएल की टीम को वायर जैसी चीज मिली है. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को मौके से सफेद पाउडर भी मिला है. इस पाउडर के सैंपल सभी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ले लिए गए हैं.

 इस संबंध में पुलिस के अधिकारी अभी मीडिया में कुछ ज्यादा नहीं बोल रहे हैं.डीसीपी रोहिणी अमित गोयल ने बताया कि एक्सपर्ट को बुलाया गया है और वो ही बता पाएंगे कि क्या चीज है और कैसा धमाका हुआ है. चश्मदीद ने वीडियो रिकॉर्ड कर के पुलिस को भेजा.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि ऐसा लगा जैसे कोई बम ब्लास्ट हुआ है.मौके पर धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा.आसपास की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image