बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बच्चों से भरी एक नाव बागमती नदी में पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार लगभग 33 बच्चे नाव से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. नदी में डूबे 17 बच्चों को निकाल लिया गया है जबकि 16 की तलाश की जा रही है. वहीं हादसे के बाद से हड़कंप मच गया है. पुलिस, प्रशासन की टीम मौके पर है और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर में हैं
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर में हैं. वह एसकेएमसीएच में नवनिर्मित वार्ड का उद्घाटन करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. वहीं एक मीडिया चैनल की ओर से मुजफ्फरपुर में हुए इस हादसे को लेकर प्रतिक्रिया मांगने पर नीतीश कुमार ने कहा कि डीएम को कहा है. घटना घट गई है, उसे देखा जा रहा है.
मौके पर पहुंची SDRF की टीम
घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल मुजफ्फरपुर से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर है. हादसा गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट पर हुआ है.
संतुलन बिगड़ने से पलटी नाव
बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने की वजह से नाव नदी में पलट गई और बच्चे डूब गए. बच्चों की चीख-पुकार मचने के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गोताखोर नदी में बच्चों की तलाश कर रहे हैं. वहीं बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन की टीम मौके पर बचाव अभियान में जुटी हुई है.