Desk- मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक नदी में बड़ा में नाव हादसा हुआ है जिसमें 9 लोग डूब गए. इस हादसे में दो सगे भाई की मौत हो गई है, बाकी सात लोगों को रेस्क्यू टीम बचाने में सफल रही है.
यह हादसा जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार एक नाव पर 9 लोग सवार होकर बुढ़ी गंडक नदी को पार कर रहे थे.तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से सभी 9 सवार डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सात लोगों को बचा लिया,पर पूर्व सैनिक विद्यानंद चौधरी और उनके भाई अजीत कुमार चौधरी की डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. हादसे के बाद पूर्व सैनिक के परिवार में कोहराम बचा हुआ है