Daesh NewsDarshAd

इजरायल में फंसी नुसरत भरूचा सही सलामत भारत लौटीं, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा डर

News Image

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच का माहौल एक बार से गर्माया हुआ है. शनिवार की सुबह फिलिस्तीन ने इजरायल पर हमला किया. इस हमले से 300 लोगों की जान गई और हजारों की संख्या में लोग घायल है. इस बीच खबर आई कि नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई है, जिसके चलते एक्ट्रेस से संपर्क नहीं हो पा रहा था. हालांकि, अब नुसरत के परिवार और फैंस के लिए  एक राहत भरी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस अपने देश वापस लौट आई हैं.

मुंबई लौटी  नुसरत भरूचा

समाचार एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही है. जैसे ही एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर निकलती है तभी मीडिया उन्हें चारों तरफ से घेर लेती है. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर थोड़ा डर नजर आया. उन्होंने मीडिया  से कहा, मैं घर आ गई हूं, मुझे घर जाने दे, प्लीज मुझे गाड़ी तक जाने दे और वह अपनी गाड़ी में बैठकर घर की ओर निकल गई.

दूतावास की मदद से लौटी भारत

इससे पहले ANI ने बताया था कि आखिरकार अभिनेत्री नुसरत भरुचा से संपर्क किया गया और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है. वह सुरक्षित हैं और भारत आ गई हैं. बता दें कि नुसरत हाइफी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए इजराइल गई थी और हमास के हमले के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image