पटना के फन रीजेंट सिनेमा हॉल कैम्पस में आपराधिक वारदात हुई है. बदमाशों ने सिनेमा हॉल के गेट पर बम पटका है. वो भी एक नहीं, बल्कि दो-दो. इस वारदात के बाद से इलाके में जबरदस्त हड़कंप मच गया है. इस वारदात में सिनेमा हॉल के मैनेजर संजीत पांडेय और सिक्युरिटी गार्ड शिशुपाल बाल-बाल बच गए. पूरी वारदात सिनेमा हॉल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल, हॉल में एक्टर सन्नी देओल की फिल्म गदर-2 लगी है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मैनेजर के अनुसार भीड़ को देख बदमाश जबरन टिकट को खरीदकर ब्लैक में बेचना चाहते थे. इसका विरोध मैनेजर और गार्ड ने किया था.
दो अपराधियों ने की बमबाजी
पहले सिक्युरिटी गार्ड से की बहसवारदात बुधवार की देर रात की है. मैनेजर के अनुसार हॉल में नाइट शो चल रहा था. इंटरवल हो चुका था रात 11:43 बजे अचानक 2 अपराधी आए. दोनों शराब के नशे में धुत थे. दोनों ने हॉल के एंट्रेंस गेट पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड शिशुपाल से बहस की. गाली-गलौज किया. उसके साथ मारपीट की कोशिश की. करीब 15 मिनट तक रहे. इसके बाद वहां से वापस चले गए.
एक बम फटा और एक रह गया।दोनों बदमाश करीब 30 मिनट बाद वापस आए. फिर बहस शुरू की. तब आवाज सुन मैनेजर संजीत पांडेय मौके पर पहुंचे. इन्हें भी बदमाशों ने धमकी दी. फिर अपने पास से एक बदमाश ने बम निकाला और उसे फेंका. जो गेट के ऊपर दीवार से टकरा नीचे फर्श पर गिर गया और ये बम फटा ब्लास्ट नहीं हुआ. इस कारण वहां मौजूद मैनेजर और सिक्युरिटी गार्ड, दोनों ही बच गए. इसके बाद वहां से भागने के क्रम में बदमाशों ने हॉल से कुछ दूरी पर दूसरा बम पटका, जो ब्लास्ट हुआ. पर किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
सब इंस्पेक्टर के सामने फेंका दूसरा बम. वैसे तो सिनेमा हॉल पीरबहोर थाना इलाके में आता है पर रात में ही मैनेजर की सूचना पर बगल में स्थित गांधी मैदान थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद मौके पर पहुंचे थे. दूसरा बम इनके सामने ही फेंका गया था. गुरुवार को डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह खुद पहुंचे. पूरे मामले की जांच की. डीएसपी टाउन ने कहा कि इस मामले में पीरबहोर थाना में FIR दर्ज की जा रही है. पहचान कर बदमाशों को पकड़ा जाएगा. CCTV फुटेज मिल गया है. बदमाश पास के ही इलाके के रहने वाले हैं.