Join Us On WhatsApp

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के लिए अहम, सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने तोड़ा ये नियम

Border-Gavaskar Trophy is important for the Indian team, Gau

न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद अब क्रिकेट फैंस की नजर आगे होने वाले मैच पर टिकी हुई है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 बहुत खास मानी जा रही है. क्रिकेट फैंस की उम्मीदें इस मैच से जुड़ी हुई है. बता दें कि, सीरीज में कुल पांच टेस्ट खेले जाएंगे. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह हासिल करने के लिए पांच में से चार टेस्ट जीतने होंगे. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा नियम तोड़ दिया. 

उस नियम की बात करें तो, न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने टीम की सिलेक्शन कमेटी में शामिल होकर एक बड़ा नियम तोड़ दिया. दरअसल बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, कोई भी कोच सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं हो सकता है, लेकिन गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुई सिलेक्शन मीटिंग का हिस्सा रहे थे. हालांकि इस बात को लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 

वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं तो वहीं रिजर्व में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद शामिल हैं. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp