पटना: BPSC की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा कल आयोजित की जाएगी। BPSC ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य के 37 जिलों में कुल 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। परीक्षा शनिवार को एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए परीक्षा केंद्र में साढ़े नौ बजे से प्रवेश शुरू कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को 11 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा इसके बाद परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति अभ्यर्थियों को नहीं दी जाएगी। 71वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर BPSC ने पहले ही अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है जिसके अनुसार परीक्षा केंद्र में सिर्फ जरूरी सामान जैसे एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, कलम, पेंसिल के अलावा अन्य कोई सामग्री लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी। परीक्षा के दौरान छात्र मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वाच समेत अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार पुलिस होने जा रही है हाईटेक, जल्द ही खरीदे जायेंगे आधुनिक हथियार और...
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों की तीन स्तर पर जांच के बाद एंट्री दी जाएगी। BPSC की परीक्षा के दौरान अन्य किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा एजेंसी भी तैनात रहेगी जबकि आयोग कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर से सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी करेगा। इस दौरान आयोग ने अभ्यर्थियों को किसी भी तरह के अफवाह और गड़बड़ी फ़ैलाने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है। बता दें कि 1298 पदों पर बहाली के लिए आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए 4 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। शुक्रवार शाम 6 बजे तक कुल 3 लाख 45 हजार अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किये थे।