Daesh NewsDarshAd

BPSC : कृषि विभाग में बंपर बहाली, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

News Image

कृषि विभाग में लंबे समय के बाद बंपर वैकेंसी निकाली गई है. कुल 1051 पदों पर बहाली होगी. बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आप 15 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है. आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि परीक्षा नियमावली BPSC की वेबसाइट पर है. 

सबसे अधिक प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 पदों पर भर्ती होनी है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा सहायक और निदेशक एवं समकक्ष के कुल 155 पदों पर भर्ती होगी. वहीं कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक के 19 और पौधा संरक्षण निदेशक के 11 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. 

पदों का ब्योरा और योग्यता 


बिहार कृषि सेवा कोटि - 1 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक/सहायक निदेशक एवं समकक्ष - BSc agriculture science 

बिहार कृषि सेवा कोटि - 2 - एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग डिग्री 

बिहार कृषि सेवा कोटि - 5 - elective plant production के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री 

बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि - 1 , प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष - BSc agriculture degree 

आयु सीमा 


- अनारक्षित वर्ग अधिकतम आयु सीमा - पुरुष - 37 वर्ष 

- पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग ; पुरुष एवं महिला - 40 वर्ष 

- अनारक्षित वर्ग ; महिला - 40 वर्ष 

- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति; पुरुष एवं महिला - 42 वर्ष 

चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी के लिए 100 अंक का एक पत्र होगा. सामान्य ज्ञान का 100 अंक का एक पत्र होगा. संबंधित विषय के 200 अंकों के दो पत्र यानी 400 अंकों की परीक्षा होगी. परीक्षा दो-दो घंटे की होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. 

सामान्य हिंदी की परीक्षा में पास करना अनिवार्य है. इसमें 30 अंक लाना होगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वालों का 50 अंकों का इंटरव्यू होगा. इस परीक्षा में पूर्व से कार्य करने वाले कर्मियों को कुछ अंकों का वेटेज भी दिया जाना है. 

विस्तृत जानकारी के लिए विजिट करें bpsc की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image