Daesh NewsDarshAd

BPSC के दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तारीखों का किया ऐलान, 25 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

News Image

बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली का सिलसिला लगातार जारी है. पहले चरण में लाखों शिक्षकों की नियुक्ति की गई तो वहीं अब दूसरे चरण में शिक्षकों की बहाली होने वाली है. जिसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया काफी दिनों पहले से ही जारी है. इस बीच बीपीएससी ने दूसरे चरण की बहाली के लिए परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, 7 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू होगी जो 16 दिसंबर तक चलेगी. इस बीच परीक्षा 7, 8, 9, 10, 14, 15 और 16 दिसंबर को ली जाएगी. वहीं, परीक्षाएं केवल एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक ली जाएगी.   

25 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन 

बता दें कि, जो भी युवा बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं वे 25 नवंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं. वहीं, दूसरे चरण की नियुक्ति में शिक्षकों के 1 लाख 22 हजार 286 पद भरे जायेंगे. इनमें 69706 शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले मध्य, माध्यमिक, माध्यमिक (विशेष विद्यालय) और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों के हैं. जबकि 916 पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के हैं. इसके अलावा इसमें पहलेचरण के शिक्षक नियुक्ति से बचे हुए 50,263 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 1401 पद शामिल हैं.

किन विषय की किस दिन होगी परीक्षा 

वहीं, हम आपको यह भी बता देते हैं कि आखिर किस तारीख को किस विषय की परीक्षा होगी. जारी किये गए नोटिस के मुताबिक, 

* 7 दिसंबर को संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौ से 10वीं व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं के लिए)

* 8 दिसंबर को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं-संगीत, कला विषय को छोड़कर व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)

* 9 दिसंबर को गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग छठी सेआठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग छठी से आठवीं तक

* 10 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं) 

* 14 दिसंबर को प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग

* 15 दिसंबर को वर्ग एक से पांचवीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग

* 16 दिसंबर को वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग) के लिए परीक्षा होगी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image