Daesh NewsDarshAd

BPSC पेपर लीक के मामले पर पूर्व डिप्टी सीएम ने विपक्ष को घेरा !

News Image

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर से नीतीश कुमार और बीजेपी वाली डबल इंजन की सरकार पर हमला बोला है.इन दिनों बिहार में एक मामला तुल पकड़ा हुआ है वो है BPSC पेपर लीक का मामला .इस बीच तेजश्वाई यादव ने ऐसा कुछ बयान दे दिया है जिससे सियासत गरमा हुआ है.तेजश्वी यादव ने रविवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक bpsc स्टूडेंट के एडमिट कार्ड का फोटो पोस्ट कर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जो फोटो तेजश्वी यादव द्वारा पोस्ट किया गया है उसमे फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि "बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार एडमिट कार्ड में ही आंसर की बताई जा रही है".

इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है की 'हमारे 17 महीनों का सुनहरा कार्यकाल जिसमें पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से युवाओं को 4 लाख से अधिक नौकरियां दी गई, वह बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्वर्णिम काल था.वही तेजश्वाई यादव जो हमेशा से अपने 17 महीने के कार्यकाल को लेकर बोलते रहते है इसपर भी उन्होंने लिखा है की अब नीतीश-बीजेपी सरकार ने डेढ़ महीने में ही 17 साल के पुराने कारनामों को दोहराते हुए नकल माफिया को इतना प्रोत्साहन दे दिया कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार एडमिट कार्ड में ही आंसर की बताई जा रही है और तो और पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं. पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम-बूझों तो जाने?'

Darsh-ad

Scan and join

Description of image