PATNA:- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) खुद के द्वारा जारी बार्षिक कैलैंडर को लागू नहीं कर पा रहा है.इस कैलेंडर के अनुसार बिहार कृषि सेवा एवं औषिधि निरीक्षक के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल 2024 तक जारी कर देना था,पर मई माह शुरू के बाद भी परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं हो पाया है.अब यह परीक्षाफल 15 मई तक प्रकाशित होने की संभावना है.
इसको लेकर बीपीएससी ने खुद जानकारी शेयर की है,इस जानकारी के मुताबिक विज्ञापन संख्या 18/24, 21/24 के अंतर्गत बिहार कृषि सेवा के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु संपन्न लिखित परीक्षा का परिणाम और 9/2022 विज्ञापन के अंतर्गत औषिधि निरीक्षक परीक्षा का अंतिम परिणाम 30 अप्रैल तक प्रकाशित किया जाना था,पर परीक्षाफल अभी भी प्रोसेस में है और अब 15 मई तक परीक्षाफल प्रकाशित होने की संभावना है.
बतातें चलें कि बीपीएससी ने हाल ही में अपना बार्षिक कैलैंडर जारी किया है,जिसमें संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के साथ ही शिक्षक एवं अन्य परीक्षा के लिए शेड्यूल तय कर लिया है.