बिहार में 1 लाख 70 हजार शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा का आज अंतिम दिन है. आज भी शिक्षक अभ्यर्थियों की दो पालियों में परीक्षाएं ली जायेंगी. वहीं, आज 4 प्रमंडल पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में ही परीक्षाएं संचालित की जाएगी. जिसको लेकर ऐसा माना जा रहा है कि बाकी दिनों से आज संभवतः भीड़ कम रहेगी. लेकिन, इन तमाम गतिविधियों के बीच शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, 75 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए बीपीएससी तय न्यूनतम अर्हता अंक यानी कि मिनिमम क्वालिफायिंग मार्क्स से नीचे भी कटऑफ कर सकता है.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर दी. आपको बता दें कि, पिछले दो दिनों हुई परीक्षाओं के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों के कई तरह के रिएक्शन सामने आये. किसी का कहना था कि, बहुत हार्ड लेवल के प्रश्न पूछे गए तो किसी कहना था कि सिविल सर्विस परीक्षा के लेवल के प्रश्न थे. कई अभ्यर्थियों ने तो यह भी कहा कि, सिलेबस के बाहर के प्रश्न पूछे गए थे. जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह राहत भरी खबर सामने आ गई है. बीपीएससी के चेयरमैन की माने तो, न्यूनतम अर्हता अंक नीचे जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सीटें खाली रहने की जो बातें सामने आ रही थीं, थीं अब न्यूनतम अर्हता अंक कम होने से सीटें खाली नहीं रहेंगी.
इसके साथ ही यह भी बता दें कि, प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के 79,943 पद हैं तो वहीं माध्यमिक में 32916 और उच्च माध्यमिक में 57602 पद हैं. इस बीच परीक्षा के आज आखिरी दिन रेलवे से भी शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, शिक्षक अभ्यर्थियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेनें समस्तीपुर, दानापुर, सोनपुर मंडल के सासाराम-आरा , गया-पटना , गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच चलेंगी. बता दें कि, रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा. कई लोगों को ट्रेन में बैठने का तो छोड़िये पांव रखने तक की जगह नहीं मिल पाई. जिसके बाद रेलवे ने आज स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया.