बिहार के युवाओं के लिए एक और बड़ा मौका आ गया है. बिहार में बड़े स्तर पर बहाली होने वाली है. यह बहाली बीपीएससी के माध्यम से होने वाली है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान निदेशालय के अधीन प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों के लिए 318 पदों पर बहाली निकाली है. गौर करने वाली बात यह भी है कि, इन पदों के लिए पहली बार रिक्तियां निकाली गई है और इसमें महिलाओं के लिए 110 पदों को कोटिवार आरक्षित किया गया है. बात कर लें आवेदन की तो, जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वह 1 मार्च से आवेदन कर सकते हैं जो कि 21 मार्च 2024 तक चलेगी. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कुल 318 पदों पर होगी भर्तियां
इसके साथ ही वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारियां भी वेबसाइट पर मौजूद हैं. बात कर लें कोटिवार पदों की संख्या की तो आरक्षित वर्ग - 81, ईडब्ल्यूएस - 32, अनुसूचित जाति- 68, अनुसूचित जनजाति- 07, अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 86, पिछड़ा वर्ग- 44 है. कुल मिलाकर 318 पदों पर भर्तियां होगी. वहीं, अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया की बात करें तो, चयन का आधार लिखित और साक्षात्कार होगा. इसमें सामान्य हिन्दी के 100 अंक, सामान्य ज्ञान में 100 अंक, उद्यान /कृषि विज्ञान में दो पत्र दो-दो सौ अंकों समेत कुल 800 अंकों की परीक्षा होगी. सवाल वस्तुनिष्ट होंगे. प्रत्येक पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 होगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो, मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय या संस्थान से उद्यान विज्ञान या कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष होना चाहिए. अनारक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष और अन्य आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. अब आपको सैलरी को लेकर भी जानकारी दे देते हैं. तो जिन भी अभ्यर्थी का चयन हो जाएगा उन्हें 25500 से 81100, पेमैट्रिक से वेतन स्तर - 4 दिया जाएगा. जितने भी अभ्यर्थी हैं, वह 1 मार्च से आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को दिये गए निर्देशों का पालन करना होगा.