बिहार लोक सेवा आयोग एक बार फिर से एक्टिव मोड में आ गया है. दरअसल, बीपीएससी से जुड़े किसी भी परीक्षा की तैयारी अगर अभ्यर्थियों के द्वारा की जा रही है, तो उन सभी के लिए एक जरुरी खबर आ गई है. दरअसल, बीपीएससी के द्वारा आगामी दिनों में जितने भी परीक्षाएं ली जायेंगी, उसका कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस बीच बता दें कि, लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसकी वजह से चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही कोई भी परीक्षा होगी. यानि कि, 4 जून को जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा, उसके बाद ही अभ्यर्थियों की परीक्षाएं ली जायेंगी.
परीक्षा का डेट आया सामने
जो कैलेंडर जारी किया गया है उसकी माने तो, जितने भी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि, सभी अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 24 अगस्त को ली जायेगी और इस परीक्षा का रिजल्ट 24 सितंबर को प्रकाशित कर दिया जायेगा. हालांकि, बात करें यहां सीटों की तो, अब तक बीपीएससी की ओर से यह कंफर्म नहीं किया गया है कि, आखिर भर्तियों की संख्या कितनी होगी. वहीं, इस बीच कई ऐसे हैं जो प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. तो बता दें कि, प्रधान शिक्षक की परीक्षा 13 जून को ली जाएगी. जिसका रिजल्ट 18 जुलाई को प्रकाशित कर दिया जाएगा. वहीं, इसके लिए करीब 40247 वैकेंसी निकाली गई है.
बीपीएससी 69वीं मेन्स परीक्षा इस दिन होगी
इसके अलावे प्रधानाध्यापक की परीक्षा 14 जून को ली जायेगी. जिसका रिजल्ट 20 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा. वहीं बात करें इसकी वैकेंसी की तो, इसके लिए करीब 6064 वैकेंसी निकाली गई है. तो इस तरह से कुल जितने भी महत्वपूर्ण परीक्षाएं ली जानी है, उसे लेकर डेट अनाउंस कर दिए गए हैं. इस बीच आपको यह भी बता दें कि, बीपीएससी 69वीं मेन्स परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 21 जनवरी तक किया जाएगा. रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा. जिसके बाद इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. जिसका रिजल्ट 31 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा. तो कुल मिलाकर देखें तो बीपीएससी की ओर से तैयारी पूरजोर तरीके से कर ली गई है. आखिर में बता दें कि, बीपीएससी द्वारा जारी इस कैलेंडर को बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.