Join Us On WhatsApp

BPSC ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा के रिजल्ट का किया ऐलान

bpsc result sahayak niyojan

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी मुख्य(लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. आप आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. BPSC द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 12 नवंबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक पटना स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. आयोग ने इस परीक्षा में सफल कुल 1480 का रोल नंबर प्रकाशित किया है. 


BPSC सहायक अभियोजन पदाधिकारी भर्ती परीक्षा में सफल इन सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आयोग ने कहा है कि टाइपिंग या अन्य लिपिकीय भूल के कारण हुई त्रुटि के चलते परिणाम में संशोधन हो सकता है. 

आयोग ने कहा है कि कुल सफल अभ्यर्थियों में सामान्य 623, EWS 151, अनुसूचित जाति 227, अनुसूचित जनजाति के 03, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 225, पिछड़ा वर्ग के 195 और पिछड़े वर्गों की महिला अभ्यर्थी 56 यानी कुल 1480 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शोर्टलिस्ट किया गया है. साक्षात्कार के संबंध में आयोग अलग से सूचना प्रकाशित करेगा.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp