Daesh NewsDarshAd

शिक्षक नियुक्ति को लेकर BPSC ने लिया अहम फैसला, नियुक्ति में लगेगा इतना समय

News Image

बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर अहम फैसला लिया है. आयोग के अध्यक्ष ने रविवार को बताया कि बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने से पहले ट्रेनिंग कराई जाएगी. इस प्रकार शिक्षक भर्ती नियुक्ति में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने यह भी बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे कब तक जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि TRE का परिणाम चरणबद्ध तरीके से घोषित किया जाएगा. पहले कक्षा 11 और 12 के लिए रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद कक्षा 9-10 के लिए और फिर प्राइमरी के लिए परिणाम जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी कक्षा 9-10 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रेडी रहना चाहिए क्योंकि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा. BPSC अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि ट्रेनिंग के बाद ही शिक्षकों की स्कूल में पोस्टिंग की जाएगी. 

राज्य में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन किया गया. 24,25 और 26 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में भाग लेने वाले 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को TRE आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है. उम्मीद है कि अगले महीने यानी सितंबर के अंत तक सभी अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. 

TRE रिजल्ट के बाद शुरू होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

 

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब बिना किसी इंतजार के अपने दस्तावेज रेडी रखें. रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी भी समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर जारी किए जा सकते हैं. ऐसे में अपने सभी मूल दस्तावेज कम्प्लीट रखें और आवेदन फॉर्म की प्रति के साथ दस्तावेजों की प्रतियों के दो सेट बनाकर रख लें. इससे आपको ऐन वक्त पर दस्तावेज कम्प्लीट करने की टेंशन नहीं होगी. अभी के लिए इस खास पेशकश में इतना ही. ताजा-तरीन खबरों के लिए देखते रहें दर्श न्यूज़.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image