Motihari- खबर पूर्वी चंपारण से है जहां बीपीएससी से नियुक्त एक महिला शिक्षिका ने अपने स्कूल के हेड मास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, और विभागीय अधिकारियों के साथ ही महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
यह मामला जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुरकौलिया का है. यहां की महिला बीपीएससी शिक्षिका ने आरोप लगे है कि हेड मास्टर साहब उन पर गलत नजर रखते हैं, और विरोध करने पर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की धमकी देते हैं. उनके खिलाफ की जब उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है तो वे आस-पड़ोस के लोगों से धमकी दिलवा रहे हैं और जान से मारने की बात कह रहे हैं.
महिला शिक्षिका ने आवेदन में लिखा है कि हेड मास्टर साहब के इशारे पर गांव के लोग उन्हें धमका रहे हैं और उनके और उनके परिवार के लोगों के साथ किसी तरह के घटना की जा सकती है इसलिए पूरे मामले की छानबीन कर हेड मास्टर साहब और उनके गुर्गो के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट