BPSC Teacher Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती (BPSC) की 1.70 लाख बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार धीरे धीरे खत्म हो रहा है. बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा के उच्चतर माध्यमिक स्तर की शिक्षक भर्ती में शामिल उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया.
परीक्षा में हिंदी में 3221 पद के लिए सिर्फ 525 उम्मीदवार सफल हुए हैं. सभी चयनित उम्मीदवारों को सीधा जिला आवंटन किया गया है. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती में 1,70,461 पदों के लिए 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
कुल पदों में प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) के लिए 79,943 पद, टीजीटी शिक्षकों (कक्षा 9-10) के लिए 32,916 पद और पीजीटी शिक्षकों (कक्षा 11-12) के लिए 57,602 पद शामिल हैं.
बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया गया था. हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी. इसकी मदद से उम्मीदवार अपने अंकों की गणना कर सकते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी.
पासिंग मार्क्स
परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. एससी और एसटी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 34 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा महिलाओं और विकलांग (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब यहां बिहार टीचर एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब पीडीएफ फाइनल खुलने पर अपना रिजल्ट चेक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट डाउनलोड करके सेव कर लें.