Join Us On WhatsApp

BPSC TRE-3 की परीक्षा की तिथि हो गई फाइनल, जाने कब होगी..

BPSC TRE-3 exam date has been finalized, know when it will b

PATNA- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख आ गई है. या परीक्षा 27 से 30 जून  तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है 


  बीपीएससी ने सभी जिलों के DM को पत्रकर भेजकर परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल करने के निर्देश दिए है।और 6 जून तक परीक्षा केद्रो की लिस्ट मांगी है.वर्ग 1 से 5, वर्ग 6 से 8, वर्ग 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के लिए फिर से परीक्षा होगी। 

 इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने 29 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) पर रोक लगा दी थी। री एग्जाम से पहले हाईकोर्ट ने गेस्ट फैकल्टी को अनुभव के आधार पर वेटेज नहीं देने को लेकर स्टे लगाया था। हाई कोर्ट के आदेश के बाद उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए गेस्ट टीचर को अनुभव का वेटेज देगी .

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp