Daesh NewsDarshAd

BPSSC ने जारी कर दिया दरोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम रिजल्ट, जाने किन्हे मिला मौका.

News Image

Desk- बिहार पुलिस को 1275 नया दरोगा मिलने वाला है.इसके लिए BPSSC ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 5.36 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें अंतिम रूप से  1275 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 

 इन सफल अभ्यर्थियों को अब ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा और उसके बाद  बिहार पुलिस में दरोगा के लिए काम करने लगेंगे. जिन 1275 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है उसमें 822 पुरुष, 450 महिला और तीन ट्रांसजेंडर शामिल हैं। बिहार पुलिस में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर दारोगा बने हैं।

 बताते चलें कि दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा में 5.36 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे  मुख्य लिख 7623 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 10 से 19 जून के बीच सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच की गई थी। वेरिफिकेशन में 6788 अभ्यर्थीशामिल हुए थे. अंतिम चरण के लिए 3727 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। अब  अंतिम रूप से मेधा सूची में शामिल 1275 अभ्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

कुल 1275 पदों में एससी के लिए 275 एसटी के लिए 16 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 238, पिछड़ा वर्ग के लिए 107,पिछले वर्ष की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के लिए 111 और ट्रांसजेंडर के 3 पद आरक्षित थे.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image