भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच को भारत ने एक पारी और 141 रनों से जीत लिया. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रही, जहां टीम ने तीसरे दिन ही मैच गंवा दिया. टॉस जीतकर विंडीज टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 421/5 पर अपनी पहली पारी घोषित की. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मात्र 130 रनों पर सिमट गई. करारी हार मिलने पर वेस्टइंडीज के कप्तान Kraigg Braithwaite ने इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. ब्रेथवेट ने खुद को भी दोषी माना है.
बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
वेस्टइंडीज के कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से Alick Athanaze एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 25 का आंकड़ा पार किया. उन्होंने पहली पारी में 47 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए. पहले टेस्ट में करारी हार के बाद विंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा, "हमने बैटिंग में निराशाजनक प्रदर्शन किया. पहली पारी का स्कोर पर्याप्त नहीं था. मैं भी रन नहीं बना सका. कप्तान होने के नाते मुझे मोर्चे से अगुवाई करके रन बनाने चाहिए थे. पहली पारी में हमने लंच से पहले ही विकेट गंवा दिया. सीनियर बल्लेबाजों को रास्ता दिखाना चाहिए. चैंपियन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी कठिन होती है लेकिन हमें जिम्मेदारी से खेलना चाहिए था."
हमने खराब शॉट खेले
वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट ने आगे कहा, "हमने कुछ बेहद खराब शॉट खेले. शुक्रवार को भी हम रक्षात्मक खेलते हुए आउट हुए. हमें पैड की जगह बल्ले का प्रयोग करना चाहिए था."
वहीं, भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि वेस्टइंडीज को 150 रन पर आउट करते ही हमारे लिए मैच सेट हो गया. हम जानते थे कि बैटिंग कठिन हो जाएगी. रन बनाना आसान नहीं होगा. हम सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करना चाहते थे और वो भी लंबी बैटिंग. हमने 400 से अधिक रन बनाए और फिर वाकई अच्छी गेंदबाजी की.
भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू होगा.